India vs New Zealand, 1st Test : India aims to clinch 12th Test series against Kiwis| वनइंडिया हिंदी

2020-02-20 548

Team India and New Zealand will lock horn in Test series. First Match will be played at Wellington. Team India will aim to take revenge of ODI series Whitewash. Last Time, New Zealand beat India by 1-0 in two match test series. Brendon Mccullum had outstanding series where he smashes a triple century and a double century. This time Virat Kohli & Co. will aim to beat Kiwis in their own backyard.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2 टेस्ट की सीरीज का पहला मैच शुक्रवार से वेलिंगटन में खेला जाएगा. दोनों टीमें 3 साल बाद आमने-सामने होंगी. पिछली बार भारतीय टीम ने अपने घर में सिंतबर 2016 में न्यूजीलैंड को 3-0 से क्लीन स्वीप किया था. साथ ही टीम इंडिया के पास न्यूजीलैंड के खिलाफ 12वीं सीरीज जीतने का मौका है. दोनों टीमों के बीच अब तक 20 सीरीज खेलीं गईं, जिनमें टीम इंडिया ने 11 बार जीत हासिल की. 5 में भारत को हार मिली, जबकि 4 सीरीज ड्रॉ रही हैं. भारत ने कीवी टीम के खिलाफ अब तक 57 में से 21 टेस्ट में जीत दर्ज की, जबकि 10 मैच हारे हैं. 26 मुकाबले ड्रॉ हुए.

#TeamIndia #NZ #ViratKohli